नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर कहा कि आंकड़ों से ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के लिए बलिदान दिया है। एग्जिट पोल में आप की अप्रत्याशित जीत के दावे पर कहा कि कांग्रेस के इस बलिदान से मतदाताओं का एक वर्ग टूटकर आप के समर्थन में आ गया, ताकि भाजपा को जीत से रोक सके। एग्जिट पोल में आप को दो तिहाई बहुमत हासिल करने में सक्षम बताया गया और कांग्रेस के परिणाम को निराशाजनक दिखाया गया है। आप को 47 और भाजपा को 23 सीटें दी गई हैं। हालांकि एक टीवी चैनल ने आप को 54 और भाजपा की 15 सीटों पर जीत की संभावना जताई है। कांग्रेस को चार सीटें मिलने की संभावना दिखाई गई है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि 20 से अधिक सीटों पर पाटी टक्कर में हैं, जबकि 10 से 12 सीटों पर पार्टी को बढ़त मिलने की उम्मीद है। वही दूसरी तरफ, दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के लगभग 24 घंटे बाद मत प्रतिशत जारी किया गयाइससे पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि मतदान के एक दिन बाद भी कुल वोट प्रतिशत जारी नहीं किया गया, जबकि बैलेट पेपर के जमाने में भी देर रात तक कुल वोटिंग प्रतिशत की जानकारी चुनाव आयोग जारी कर देता था। कुल मत प्रतिशत घोषित होने से पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत ट्वीट किया। उन्होंने कहा है कि चौंकाने वाली बात है कि इतने घंटे बीतने के बाद भी वोटिंग प्रतिशत नहीं आया। आखिर चुनाव आयोग क्यों मत प्रतिशत जारी नहीं कर रहा है? आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए। कहा कि अंदर-अंदर कुछ पक रहा है, दाल में कुछ काला है। सिर्फ 70 विधानसभा में कितने प्रतिशत मतदान हुए इसकी जानकारी भी दिल्लीवालों को नहीं मिल रही है। चुनाव आयोग स्पष्ट करें कि इतनी देर क्यों? पूरी दिल्ली और देश को इंतजार था कि चुनाव आयोग अधिकारिक (फ रूप से बताएगा कि कितना मत प्रतिशत हुआ। लोकसभा चुनाव में भी चुनाव के दिन हा पूरा डाटा आ जाता है। 70 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि चुनाव आयोग बताने को तैयार नहीं है। अधिकारिक रूप से किसी तरह का चुनाव आयोग का बयान नहीं आया, जबकि भाजपा नेताओ के बयान आ रहे हैं।
कहीं कांग्रेस ने आप के लिए तो नहीं दियाबलिदानः सांसद केटीएस तुलसी
• V.K.Gupta