हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मूल्य वर्धित कर (वैट) के मद में सालों से बकाया 15 करोड़ रूपये की वसूली के लिये वाणिज्य कर विभाग ने ब्याज ऋण माफी योजना के तहत दरें सुनिश्चित कर दी है। वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डीएन यादव ने बताया कि जिले में करीब 15 हजार व्यापारियों पर 15 करोड़ रुपये ब्याज सहित बकाया पड़ा हुआ है। इस मामले में कई मर्तबा चेतावनी दी गयी है मगर कोई हल नही निकल पाया, लिहाजा सरकार ने फैसला किया है कि दस लाख रूपये के बकाया वाले व्यापारियों को 75 फीसदी ब्याज ऋण माफी की सुविधा दी जायेगी जबकि दस लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक की बकाया धनराशि में 50 फीसदी और एक करोड़ से पांच करोड़ तक के बकायेदारों का ब्याज 20 फीसदी माफ किया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि पांच करोड़ से अधिक बकाया पर दस फीसदी ब्याज ऋण माफी की जायेगी। व्यापारियों को यह सुविधा मार्च से लेकर मई माह तक दी जायेगी। व्यापारी छूट का लाभ लेने के लिये कोई भी कमी को छिपाये नही अन्यथा उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
हमीरपुर में ब्याज ऋण माफी योजना से निकलेंगे 15 करोड़