अमरोहा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नकल कराने वाली 29 स्कूलों को डिबार करते हुए उनकी मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है। श्री शर्मा ने रविवार यहां अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परिक्षाओं में नकल के आरोप में सवा सौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले परीक्षा सत्र के दौरान लगभग साढे बारह लाख परिक्षार्थियों ने परीक्षा छोडी थी लेकिन इस वर्ष उसमें कमी आई है। उन्होंने कहा कि नकल माफिया और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजा गया। नकल कराने के आरोप में प्रदेश में 29 स्कूल डिबार करने के साथ ही उनकी मान्यता भी रद्द करने की प्रक्रिया जारी है। करीब सवा सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा पत्र आउट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य नकल प्रणाली का हतोत्साहित करना रहा है। उन्होंने कहा कि नकल के लिए चर्चाओं में रहने वाले पूर्वांचल में नकल को खत्म किया गया है। अब बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। पिछले साल लगभग साढ़े बारह लाख बच्चों ने परीक्षा छोड़ी थी। इस बार इसमें कमी आई है। नकल की सोच को लेकर अब वातावरण बदल रहा है।
उप्र में नकल कराने वाली 29 स्कूलों की मान्यता रद्द करने प्रक्रिया जारीः शर्मा